🟥अमरोहा आज जीएमएस कॉलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज तथा अस्पताल के अंतर्गत विश्व रोगी सुरक्षा दिवस बहुत हरसुलउल्लास के साथ मनाया गया. नर्सिंग तथा पैरामेडिकल के छात्राओं ने मॉडल के माध्यम से बताया कि किसी भी व्यक्ति को गलत दवाई तथा मेडिकल लापरवाही का सामना कैसे करना पड़ता है

 

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का उद्देश्य विश्व स्तर पर गलत और सुरक्षित दबाव के चलते होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता और जरूरी कार्रवाई को बढ़ावा देना है क्योंकि पिछले कुछ सालों में हेल्थ केयर सिस्टम में हुई प्रगति के साथ-साथ यह नई तकनीक उपचार और दबाव के आने के साथ और अधिक जटिल हो गया है. कॉलेज के अध्यक्ष शाहनवाज अली तथा निदेशक डॉ हरीश ने सभी छात्राओं को इस कार्यक्रम की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस की थीम रोगी सुरक्षा के लिए रोगियों को शामिल करना है. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा में 2019 में की गई थी जब 72 वे विश्व स्वास्थ्य सभा ने रोगी सुरक्षा पर वैश्विक कार्रवाई’,पर प्रस्ताव WHA 72.6 को अपनाया था. कॉलेज के अंतर्गत इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य रोगियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दुनिया भर में हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित किया जाना है.दुनिया भर में देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में रोगियों की सुरक्षा को सबसे आगे रखने के लिए प्रेरित करता है यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित 11 वैश्विक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है. कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन नूर मोहम्मद, ज्योत्स्ना, तथा सत्य प्रकाश द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य शिल्पी मित्तल,सुमित ,रवीना ,नेहा,आदिल इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा