🔴संत कबीर नगर / राष्ट्रीय सेवा योजना हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज खलीलाबाद के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का छठे दिवस 15 मार्च 2022 को महिला सशक्तिकरण विषय पर स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने रैली का आयोजन किया तथा रास्ते में कई महिलाओं से मिलकर महिला जागरूकता पर चर्चा किया। महिला जागरूकता के दौरान स्वयं सेविकाओं ने “नारी को भी पढ़ना होगा, अपने हक के लिए लड़ना होगा”  “पढ़ना लिखना है आसान पढ़ लिखकर बने महान” जैसे अनेक नारे लगाए।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना में एचआरपीजी कॉलेज को आईजी एनएसएस अवार्ड दिलाने वाले डॉ डी डी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एनएसएस के अनुशासन व भविष्य पर प्रकाश डाला तथा कई स्वरचित गानों के माध्यम से बच्चों को संगीत की शिक्षा दी ।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने बैज लगाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत राव , श्री विनय कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार मिश्र ने महिला सशक्तिकरण रैली एवं बौद्धकी कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने दिया ।बौद्धिक विमर्श में स्वयं सेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को अनुशासित रखने में रागिनी दीक्षित,अनीश ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।