🔴वाराणसी/-गत 18 दिसंबर की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज अजीत गिरी को काजी सराय स्थित दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था।एल्मुनियम रॉड से भरे हुए वाहन की चपेट में आने से लगभग 5 फुट लंबा 6 इंच मोटा एल्मुनियम की रॉड मरीज के दाहिने हाथ को चीरते हुए आर-पार हो गई थी।मरीज को तत्काल दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के इमरजेंसी में लाया गया और चोट की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया और उसी रात ऑपरेशन करके रॉड को निकाल दिया।हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं पूर्वांचल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ राकेश सिंह ने बताया कि रॉड को यदि तत्काल समय पर नहीं निकाला जाता तो हाथ की ताकत जाने का खतरा एवं अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मरीज की जान को भी खतरा था।इन परिस्थितियों में समय अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।समय से इलाज हो पाने के कारण मरीज अब स्वस्थ है एवं खतरे से बाहर है।इस ऑपरेशन को डॉक्टर राकेश सिंह (न्यूरो सर्जन) डॉक्टर सुनील कुमार सिंह,डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह,ओटी टेक्नीशियन-महेन्द्र कुमार,सन्तोषी एवं किशन की टीम ने कुशलता पूर्वक अंजाम दिया।डॉ0 राकेश सिंह की पहल ने हर असफलता में सफलता की तलाश रहती है जो अपनी कार्यकुशलता से एक पहचान बना लिया है।चिकित्सकीय सेवा अपना नैतिक धर्म समझकर पूरा करते हुए सबके प्रिय बन गए हैं।वही प्रबन्धक विनय सिंह को लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।