वाराणसी / रोहनिया/-रोहनिया थाना क्षेत्र के कनेरी गाँव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है,मौत के बाद मायके वालों ने रोहनिया थाना पहुँच दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की माँग की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया निवासी स्वर्गीय बद्री प्रसाद गुप्ता के पुत्री वन्दना गुप्ता 27 वर्ष की शादी गत 2 मार्च 2020 को रोहनिया थाना क्षेत्र के कनेरी गाँव निवासी दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजाराम के साथ हुई थी।मृतका के भाई अशोक कुमार गुप्ता का आरोप रहा कि जब से मेरी बहन वन्दना की शादी हुई है तब से उसके चचेरे ससुर जित्तू साव व पति दिनेश कुमार गुप्ता आये दिन शारिरिक व मानसिक प्रताड़ना देते रहते थे साथ ही दहेज की माँग भी करते थे अभी कुछ दिन पहले मेरी बहन को ससुराल के लोग मारे पीते थे जिसको लेकर काफी पंचायत भी हुआ था।बृहस्पतिवार देर रात बहन के ससुराल से फोन आया कि वन्दना बेहोश हो गयी है उसे लेकर भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल जा रहे है जैसे ही हम लोग हॉस्पिटल पहुँचे डॉक्टरों ने मेरी बहन को मृत घोषित कर दिया उसके बाद बहन के ससुराल वालो ने उसे लेकर कनेरी चले गए मुझे हत्या की आशंका लग रही है डॉक्टरों ने बताया कि जहर से उसकी मौत हुई है।मृतका के भाई अशोक ने रोहनिया पुलिस को तहरीर देकर दोषियों पर दहेज हत्या के बाबत जांचोपरांत कार्यवाही की माँग किया है।वही घटना की सूचना लगते ही चौकी प्रभारी मोहनसराय अतुल कुमार मिश्रा मय पुलिस बल कनेरी पहुँच मृतका के शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटे है।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा का कहना रहा कि घटना के बाद पास पड़ोस के लोगो से भी जानकारी ली गयी है लोगो द्वारा बताया गया कि मृतका काफी दिनों से बीमार थी वही मृतका के भाई द्वारा दहेज हत्या के बाबत तहरीर दी गयी है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा उसके बाद सम्बंधित दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जायेगी।