रायबरेली। तमिलनाडु के कुन्नूर में देश के पहले सेना चीफ जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित कुल 14 लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। विपिन रावत की मौत पर जहां पूरा देश स्तब्ध है वहीं पत्रकार संगठन अखिल भारतीय पत्रकार संगठन ने डिग्री कॉलेज पर स्थित शहीद चौक पर कैंडिल जलाकर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने कहा कि जनरल रावत को देश का पहला जल,थल,वायु सेना का चीफ बनाया गया था। उनके असमय निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। पत्रकार ओम शंकर शुक्ला ने दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मृत्यु पर शोक जताते हुए उनके परिजनों को इस कष्ट को सहने की बात कही। संगठन के कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जनरल रावत को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले सेना अध्यक्ष के रूप में याद किया करते हुए कहा कि जनरल रावत ने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित किया। पत्रकार मनीष अवस्थी ने कहा कि विपिन रावत के इस घटना से मृत्यु की सूचना मिलने पर देश में शोक की लहर फैल गई है। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि जब जनरल विपिन रावत अब नहीं रहे। इस दुख की घड़ी में पत्रकार आफताब खान, सुशील सिंह, विपिन राजपूत,संदीप पांडेय,अज़हर सिद्धकी,अरशद, ज्ञान तिवारी आदि मौजूद रहे।।