डीएम की अपील का मतदाताओं पर पड़ा अच्छा असर, संख्या बढ़ी

✍️ANA/Arvind Verma

🟥खगड़िया। नगर परिषद चुनाव क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी चंद्रशेखर मंडल ने समुदायिक भवन,प्रखंड परिसर, खगड़िया स्थित मतदान केन्द्र संख्या 32 के निकट एक विशेष भेंट में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कहा ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष इस केन्द्र पर अहले सुबह आए थे। निरीक्षण कर गए और आवश्यक निर्देश भी मतदान अधिकारियों को दिए थे। उन्होंने उपस्थित मतदताओं से कहा मतदान करने के बाद घर जाकर और बचे लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। आगे चंद्रशेखर मंडल ने कहा ज़िला पदाधिकारी द्वारा उठाए गए इस लोकोपयोगी कदम का लोगों पर बहुत ही अच्छा असर पड़ा। परिणामस्वरूप मतदान केन्द्र संख्या 32 पर मतदान करने वाले मतदाताओेंं की संख्या बढ़ने लगी। आगे मंडल ने कहा ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष के निर्देशन और निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी अमित अनुराग के नेतृत्व में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रहा है, इसके लिए मैं आम जनता की तरफ से उन्हें साधुवाद देता हूं। वार्ड पार्षद प्रत्याशी चंद्रशेखर मंडल ने खगड़िया ज़िले के खगड़िया, गोगरी, परबत्ता, अलौली तथा मानसी आदि नगर निकाय में हो रहे मतदान में अवश्य हिस्सा लेने की अपील जिला वासियों से किया और कहा इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, जो लोगों की जागरूकता प्रमाणित करेगा।