🔺तौफ़ीक़ खान

वाराणसी।।“वाँक एंड प्लेज फॉर प्रिवेंटिंग गंगा लिटरींग कार्यक्रम” में BHU सिंह द्वार से वाक का आरम्भ कर सुबह ए बनारस अस्सी घाट पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया I पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार एवं जी आई ज़ेड इण्डिया के सहयोग से “मरीन लिटरींग कार्यक्रम” के अंतर्गत गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान रविदास गेट से नगवा, रविदास पार्क से होते हुए वाक अस्सी घाट पर पहुँचते ही हर हर महादेव और गंगा मैया की जय के उदघोष से गूंज उठा I अस्सी घाट के सुबह-ए-बनारस पर वाक टीम का स्वागत पायल लक्ष्मी सोनी ने किया I “वाँक एंड प्लेज फॉर प्रिवेंटिंग गंगा लिटरींग” कार्यक्रम में मंच संचालिका निधि तिवारी कार्यक्रम का परिचय देते हुए अतिथि एवं वक्ता लोगों का सम्मान अंगवस्त्र एवं पौध देकर किया गया Iपायल लक्ष्मी ने आगे कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरथ है अब हम काशी वासियों को माँ गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आना होगा ।अतिथि के रूप में आई प्रमिलादेवी फाउंडेशन की फाउंडर एवं अध्यक्ष तथा लेखिका,समाजसेवीका पायल लक्ष्मी सोनी ने माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक को गंगा में जाने कैसे बचाए एवं प्लास्टिक पुन: उपयोग एवं पुर्नावृति में मानव स्वभाव में कैसे बदलाव लाया जाए इस पर जानकारी देते हुए कहा कि प्लास्टिक को यदि सही विभाजित किया जाए तो इससे दैनिक जीवन की कई वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है।कार्यक्रम में 7 बिन्दुओं पर शपथ सभी ने ली कि, हम सभी शपथ लेते है कि-
माँ गंगा एवं सभी नदियों, तालाबों तथा सभी जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखेंगे।नदियों, तालाबों तथा सभी जल स्त्रोतों में प्लास्टिक, कूड़ा कचरा नहीं फेकेंगे।हम गंगा के स्वच्छता के प्रति जागरूक बनेंगे तथा अन्य लोगों को भी जागरूक बनायेंगे।