कोरोना से बचाव के उपाय को जीवन का हिस्सा बनाकर कोरोना मुक्त भारत बनाये-एसपी श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर / जिले के वरिष्ट पत्रकार एवं बाबा बल्भद्रसहाय इन्स्टीट्यूट ऑफ़ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग( बी टी सी) कालेज ,विमला इन्टरनेशनल स्कूल एवं श्री राम इंटर कालेज भवानीग्ंज के मुख्य ट्रस्टी एस पी श्रीवास्तव द्वारा विश्वव्यपी कोरोना संकट काल मे आज प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं के जीवन की रक्षा के साथ कोरोना मुक्त भारत हेतु कोरोना से बचाव के उपाय को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। जानकारी के अनुसार आज श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बर्तमान हालांत मे जान है तो जहान है के सिद्धांत पर चलते हुए सर्व प्रथम हमें स्वयं के जीवन की रक्षा करते हुए कोरोनामुक्त भारत हेतु लोगो को जागरूक करना चाहिये।
उन्होँने सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को बाहर निकलते समय मास्क,सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अपने जीवन के अनिवार्य अंग के रूप मे करना होगा । एसपी श्रीवास्तव जी ने कहा समाज , देश व विश्व के अस्तित्व से हमारा भी अस्तित्त्व है अतएव स्वंय के जीवन जीवन की रक्षा करते हुए हमें समाज को जागरूक करते हुए कोरोना मुक्त भारत हेतु अपना सकारात्मक सक्रिय योगदान देना चाहिये । बता दे श्री श्रीवास्तव एवं उनका परिवार इस समय लोगो के दुख दर्द मे समय से पहुच्ँ कर यथा सम्भव मदद करते हुए समाज को कोरोना मुक्त हेतु जागरूक कर रहा है।