🛑विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर (देवरिया) । शनिवार को अपना दल एस की जिला इकाई की मासिक बैठक दुग्धेश्वरनाथ मंदिर स्थित पटेल धर्मशाला में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविकर पटेल एवं संचालन राकेश पटेल ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में बौद्धिक मंच के के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पटेल सेवा संस्थान के ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर पटेल व पीयूष कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि ने पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हाई

 

 

कमान के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के विस्तार में तेजी लाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष रविकर पटेल ने कहा कि पार्टी की नीतियों एवं विचारों को बूथ स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है, इसलिए हमें अपने दायित्यों का निर्वहन बखूबी निभाना होगा । बैठक में पीयूष कुमार सिंह, पटेल सेवा संस्थान के संयोजक शिव प्रसाद पटेल, अभिमन्यु पटेल, मनोज चौधरी, मनोज पटेल, विजय पटेल, रामसूरत पटेल, राधेश्याम पटेल और रामप्रताप पटेल ने भी अपने विचार रखे । इस दौरान साजन पटेल, कुर्मी-क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अमित पटेल, चंदन पटेल, मनोज चौधरी, गोविंद पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, शमशेर सिंह, संतोष सिंह पटेल, सतीश सिंह पटेल, बलराम पटेल, अरुण पटेल आदि लोग उपस्थित रहे । सभा के अंत में फतेहपुर में हुए नरसंहार को दुःखद बताते हुए 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । और प्रशासन माँग की गई कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।