✍️यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान

🔺खबर चलने के बाद सदर चंदौली लेखपाल नंदू ने कहा कि ग्राम सभा तड़िया के तालाब के जमीन को अति सीघ्र ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।जिसके लिए हमने अधिकारियों को आवगत कराया है।ज्ञात हो कि जहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा तालाबो पोखरों को लेकर अभियान के तहत सुंदरीकरण करवाया जा रहा है।वही सदर चंदौली की ग्राम सभा तड़िया मे पहले ही 2 पोखरों को पाट कर उसके जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है जबकि बचे शेष एक प्राचीन पोखरा जो 7 बिस्वे था लेकिन वर्तमान समय मे वह मात्र 2 विस्वा ही बचा है वो भी अपना अस्तित्व खोता जा रहा है जिसपर कुछ रसूखदारो ने अपना मकान बना लिया है।स्थानीय सूत्रों की माने तो ग्राम सभा मे 3पोखरे थी।2 पोखरों को पाटकर कुछ ने अपना घर तो कुछ ने उस पर अतिक्रमण कर लिया है।स्थानीय सूत्रों की माने तो इस तालाब के सुंदरीकरण के लिए कई बार शाशन के तरफ से लाखों रुपये आये लेकिन लेखपाल नंदू व कुछ लोगो ने उस पैसे का आपस मे बंदरबाट कर लिया।जबकि शाशन का साफ तौर पर आदेश है कि किसी भी दशा में तालाब व पोखरों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा व इसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए बने मकान को जमींदोज कर दिया जाएगा।ऐसे में ग्राम सभा के सरकारी तालाब पर बने कुछ लोगो के मकान व कुछ लोगो के द्वारा किया गया अतिक्रमण विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे है?
इस बाबत जब हमने वर्तमान ग्राम प्रधान तड़िया कयामुद्दीन से बात किया तो उन्होंने बताया कि इस बाबत हमने उच्चाधिकारियों को आवगत कराया है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुवा।वही एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर तालाब से अतिक्रमण हट जाए तो उसका सुंदरीकरण करवाया जाएगा।