✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🛑बस्ती,बनकटी...
विकासखण्ड बनकटी के अंतर्गत हनुमान मंदिर ललियापार कुटी पर स्व0 हरिशरणदास (बनहवा बाबा) के यादगार में उनकी कर्मस्थली एवं तपस्थली पर पूर्ववत की भांति इस वर्ष भी दंगल एवं भव्य मेला उनके उत्तराधिकारी बाबा प्रहलाद दास के नेतृत्व में एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दंगल में बस्ती,सन्त कबीर नगर,गोरखपुर आदि स्थानों से आए पहलवानों ने भाग लिया। स्व0 बनहवा बाबा ने अपने कर कमलों के द्वारा भैया दूज के शुभ अवसर पर किया था। जिसको बाबा प्रहलाद दास अभी तक सकुशल निर्वहन करते हुए चले आ रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, ई0 अरबिन्द पाल,अतुल शुक्ल,मनमोहन त्रिपाठी,अशोक पाल,प्रशांत शुक्ल के गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। जिसका संचालन विजय शुक्ल एवं रेफरी का कार्य सूरज पहलवान व श्याम नारायण चौधरी ने किया।
स्थानीय पहलवानों के अलावा दूरदराज से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
गोरखपुर जिले के भीटी रावत के रवि एवं खजनी से अंगद के पहलवान की कुश्ती दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।अमित कुमार बैरमपुर ने धनीराम मोलनापुर को, अमन ने त्रिपुरारी को, गोरख ने धीरज यादव को, अभिषेक ने सुशांत को, निखिल पाल ने अनमोल पाल को,सचिन खलीलाबाद ने शशिकांत खजनी को, प्रदीप यादव बैरमपुर ने शुभाकर मकदुमपुर को, दुर्गेश यादव गोरखपुर ने अशीष यादव मेहनौना को, अमित कटया ने राकेश मोलनापुर को,अमित बैरमपुर ने सचिन कटया को, आसमान दिखाया। रवि भीटी रावत गोरखपुर खजनी को, चक्रेश बैरमपुर ने सुंदरम बनपुरवा को, दी पटकनी । शुभम खलीलाबाद स्टेडियम तथा लकी मौलना पुर की, सत्यपाल खलीलाबाद अशीष मेहनौना की, दुर्गेश यादव गोरखपुर अशीष यादव मेंहनौना की, बृजेश बेगमपुर व शुभाकर मकदुमपुर की, रमेश बेगमपुर व धीरज गुप्ता कटैया की जोड़ी बराबर रही।
दंगल के आयोजक ने आए हुए सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया है।
इस शुभ अवसर पर रविचन्द पान्डेय,अर्जुन शुक्ल,मुरलीधर शुक्ल,अतुल शुक्ल, पप्पू यादव, सुनील पाण्डेय(प्रधान थरौली), अजीत शुक्ल, सभाजीत यादव,सदलू पहलवान, सुरेंद्र चौधरी, सुग्रीव पाल, ओम प्रकाश शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल के अलावा तमाम दर्शक एवं क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे।