✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बस्ती, बनकटी… पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार तथा थानाध्यक्ष लालगंज दिलीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला आरक्षी स्वीकृति मिश्रा द्वारा ग्राम बनकटी मे महिला सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी महिलाओ व बच्चियों को मिशन सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 4 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे -1090 – वीमेन पावर लाइन,1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा,साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930और थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403116 के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को विभिन्न योजनाओं जैसे- मातृ वंदना योजना ,विधवा पेंशन ,अंत्योदय योजना ,आयुष्मान भारत योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र की विधवाओं तलाकशुदा व परित्यक्ता महिलाओं के नाम को विधवा तलाकशुदा परित्यक्ता रजिस्टर में अंकित किया गया। उनके बाद एंटी रोमियो अभियान के तहत क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चौकी प्रभारी महादेवा राजेश कुमार गुप्ता के साथ विद्यालयों के आसपास चेकिंग की गई।और अनावश्यक रूप से खड़े लड़को को चेतावनी देकर छोड़ा गया। छात्राओ से वार्तालाप कर आवागमन में होने वाली असुविधा को संज्ञान में लिया गया।