🛑निशिकांत तिवारी

 

🟥देवरियाविकास खंड बैतालपुर के ग्राम धतुरा खुर्द में लम्पी टीकाकरण के साथ इससे बचाव हेतु पशु पालकों को पम्पलेट वितरण कर जागरूक किया गया।पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि लंपी स्किन रोग से बचाव के लिए पशुपालकों को कुछ सावधानी और बचाव के तरीके अपनाने चाहिए जिससे इसके प्रसार को रोका जा सकता है।संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग कर देना चाहिए।
संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाले मक्खी-मच्छर की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।जैसे- पशु बाड़ों के पास साफ-सफाई रखनी चाहिए।

 

पशुओं के खाने और पीने का पात्र साफ होना चाहिए।पशुओं को ताजा चारा ही खिलाएं।पुराना या गला सड़ा चारा नहीं खिलाएं।संक्रमित पशु के खाने-पीने का पात्र स्वस्थ पशु के पात्र से अलग रखें |संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित करें।संक्रमित पशु प्रक्षेत्र,घर आदि जगहों पर साफ-सफाई,जीवाणु एवं विषाणुनाशक रसायन का प्रयोग करें।टीकाकरण टीम आने पर अपने और आसपास के स्वस्थ गौ वंशीय को टीका अवश्य लगवाए।सुवाष चन्द्र व पैरावेट रामरतन भारती ने टीकाकरण एवं जागरूकता अभियान में सहयोग किया।