अब्दुल गफ्फार खान
ब्रह्मपुर,गोरखपुर
क्षेत्र के ग्रामपंचायत लक्ष्मणपुर की प्रधान श्रीमती बिद्रावती देवी शपथ ग्रहण के बाद गांव के विकास के साथ ही मनरेगा मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए धान की रोपाई के पहले मिट्टी कार्य शुरू कराकर एक अच्छी शुरुआत की गई है। सुबाश के घोटठ से चौरी चौरा पीच ससड़ तक,मुन्ना तिवारी के घर से मोतीपाकर सिवान तक,बैजनाथ के घोट्ठ से नंदू के घर से होते हुए पीच रोड तक सहित 5 सड़क पर मिट्टी का कार्य शुरू करा दिया गया है।मनरेगा मजदूर लालबहादुर, सुबास,राम मिलन,रामलाल,शंभू,केदार आदि ने बताया कि लाक डाउन तथा चुनाव की वजह से हम लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई थी।अब गांव में मनरेगा से कार्य शुरू होने से हम लोगो के चेहरे पर रौनक लौट आई है।
प्रधान बिंदावती देवी के पति जगदीश गुप्ता ने बताया कि सचिव जहरूल हक खान का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।
मिट्टी कार्य के बाद धन की उपलब्धता होने पर खरंज्जा कराया जायेगा।