अब्दुल गफ्फार खान
ब्रह्मपुर,गोरखपुर
क्षेत्र के ग्रामपंचायत लक्ष्मणपुर की प्रधान श्रीमती बिद्रावती देवी शपथ ग्रहण के बाद गांव के विकास के साथ ही मनरेगा मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए धान की रोपाई के पहले मिट्टी कार्य शुरू कराकर एक अच्छी शुरुआत की गई है। सुबाश के घोटठ से चौरी चौरा पीच ससड़

प्रधान बिंदावती देवी के पति जगदीश गुप्ता ने बताया कि सचिव जहरूल हक खान का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।
मिट्टी कार्य के बाद धन की उपलब्धता होने पर खरंज्जा कराया जायेगा।