वाराणसी रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गाँव मे बीती रात खिड़की का ग्रिल काटकर घर मे घुसे चोरो ने आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ कर रोहनिया पुलिस को खुलेआम चुनौती देने का काम किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास मेहरोत्रा गत तीन माह से मकान बनाकर रोहनिया के हरिहरपुर गाँव मे रहते थे देर शाम पत्नी व बच्चे के साथ विकास किसी काम से सिगरा गए थे जहा से वापस लौटने पर देखा कि खिड़की का ग्रिल काटकर चोर घर मे घुसे और बेड व आलमारी खोलकर सारा सामान फैला दिए।घटना की सूचना तत्काल पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल किये और सूचना पर पहुँची रोहनिया पुलिस ने भी जाँच पड़ताल की।पीड़ित विकास द्वारा बताया गया कि चोरो ने दो सोने की अंगूठी,सोने की झुमका सहित बाइस हजार नकदी उठा ले गए है।घटना के बाद रोहनिया पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।

ज्ञात हो कि रोहनिया क्षेत्र में लगातार चोरी डकैती के घटनाओं से लोगो मे भय ब्याप्त है और जगह जगह चट्टी चौराहों बाजारों में तरह तरह की चर्चाये व रोहनिया पुलिस के कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ी हो रही है।गत एक सप्ताह पूर्व रोहनिया के पुलिस चौकी अखरी अंतर्गत चंद्रिका बिहार उपासना नगर कालोनी में वृद्ध दम्पति को बंधक बनाकर आठ लाख की डकैती,दरेखु नाटापुर में लगभग साढ़े तीन लाख की चोरी,मंडाव में लगभग आठ लाख की चोरी,बछाँव में बुनकर परिवार में लाखों की चोरी का खुलासा आज तक रोहनिया पुलिस नही कर पाई ना ही किसी घटना को अंजाम दिए हुए चोरो को गिरप्तार कर सकी इसी बीच लगातार रोहनिया थाना क्षेत्र में हौसला बुलन्द चोरो का आतंक जारी है लगातार चोरी के घटनाओं से क्षेत्रवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।