🔴वाराणसी रोहनिया

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर थाना लोहता के पाक्सो एक्ट व 67बी आईटी एक्ट से सम्बन्धित 5000/- रुपये इनामियाँ वांछित अभियुक्त जुबैर अहमद पुत्र सजाउद्दीन खां निवासी ग्राम हसनपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष को गाँव चमांव थाना शिवपुर से कोईरान की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
1 – प्र0नि0 विमल कुमार मिश्र थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
2 – उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
3 – उ0नि0 अमित कुमार सिंह , थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
4 – का0 अभिषेक पटेल, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
5 – का0 अवनीश यादव थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
6 – का0 प्रमोद यादव थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
7 – हे0का0 संतोष पासवान क्राइम ब्रान्च वाराणसी ग्रामीण
8 – का0 मनीष कुमार क्राइम ब्रान्च वाराणसी ग्रामीण