🛑विनय कुमार गुप्ता।

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
सेवा शिविर (बापू बाजार) का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 बृजेश कुमार पांडेय, मुख्य नियंता डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह एवं डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने लोगों के बीच निःशुल्क कंबल एवं ऊनी वस्त्र भेंट कर किया। तत्पश्चात रोवर्स रेंजर ने 2, 3, 4, 5, 10 एवं 20 रुपये के न्यूनतम मूल्य के साथ जरूरतमंदों को वस्त्र उपलब्ध कराए। बतौर मुख्य अतिथि प्रो0 बृजेश कुमार पांडेय ने कहा कि बापू बाजार महात्मा गांधी के ‘सर्वजन हिताय,सर्व जन सुखाय’ की भावना पर आधारित है। उन्होंने रोवर्स एवं रेंजर्स के इस प्रयास की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह , डॉ0 नरेंद्र कुमार शर्मा
एडवांस रोवर लीडर डाॅ0 सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बापू बाजार के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य जनसाधारण के बीच परोपकार की भावना का विकास करना है।इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीकांत मणि त्रिपाठी के साथ अदालत यादव, तनुज कुमार, बैजनाथ, देवाशुं, नितिन, अंशुमान, वेदप्रकाश, योगेश, विशाल, पवन, दिव्याशुं मनी, फैयाज, ज्योति, शीतल, रिकी, मोनिका, सृष्टि, अंकिता, नंद नंदनी, रंगीता, शोभा, गरिमा, कामिनी, सुमन, सोनी, पूजा, राबिया,शशि प्रभा, सेजल, सत्यवती, आदि उपस्थित रहे।