🔴रायबरेली रिपोर्ट। रवींद्र सिंह
चुनाव के पहले रोड नहीं तो वोट नहीं का फ्लैक्स लगाकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों के अनुसार आजादी के बाद से अब तक गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। जबकि इसके पहले अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन इस बार अगर रोड नहीं बना तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखलिया पुरासी गांव का मामला है।

ग्रामीण ज्योति सिंह, आकांक्षा , जीत प्रताप सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने टूटी हुई सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। कहा कि ग्रामीण आज सड़क की बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। बरसात के समय सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। टूटी हुई सड़क के बारे में क्षेत्रीय विधायक ,सांसद, उपमुख्यमंत्री तक से शिकायत की जा चुकी है और सड़क बनवाने की मांग की जा चुकी है उसके बावजूद भी इधर किसी की नजर नहीं जा रही है। हम लोगों के द्वारा जब वोट दिया जाता है तो जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। इसलिए इस बार हम लोग किसी भी जनप्रतिनिधि को वोट नहीं देंगे। विकास नहीं तो वोट नहीं।