*सवारियों को करना पड़ता है परेशानी का सामना!*

*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 आगे बता दें कि रोडवेज बस के चालक परिचालक अपनी मनमर्जी के चलते कस्वा कछला के चौराहे पर अधिकांश बसों को नहीं रोकते है

चाहे सवारियां कितना भी रुकवाने का प्रयास करे स्पीड बढाते हुए सीधा निकल जाते हैं जिससे अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रीयों को काफी परेशानी के दौर से गुजरने को मजबूर होना पड़ता है
इसके अलावा इन रोडवेज बसों का स्टाफ़ अपने तरीके से बीच- बीच में बरेली- आगरा राजमार्ग पर पडने वाले ढाबों पर बस को खड़ा कर लेते हैं फिर खाना खाने के बाद आराम फरमा कर बस को आगे बडा़ते है चाहे बस में बैठी सवारियां कितनी भी अपनी परेशानी का हवाला देते हुए इन चालक परिचालक के सामने गिड़गिडा़ती रहे परंतु इस बात को लेकर बस के स्टाफ पर कोई फर्क नहीं पड़ता चाहें किसी भी यात्री के सामने कितनी भी मजबूरी हो
कस्वा कछला के विनीत मिश्रा, योगेश यादव, दिनेश, शाहिद, निखिल शर्मा, प्रेमपाल सिंह, गौरव गुप्ता, वीरेंद्र कश्यप, दर्शन, रविकान्त पिप्पल आदि संभ्रांत लोगों ने रोडवेज विभाग के आला अधिकारियों से इस वावत शिकायत की है
जिससे रोडवेज बस स्टाफ़ के इस प्रकार के रवैया से निजात मिल सके!