डॉ शशि कांत सुमनमुंगेर। रेलवे का लोहा को चोरी कर बाजार में बेचने जा रहे लोहा को आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त कर कार्रवाई कर रही है।
लगभग 50 हजार रुपए के रेलवे के बरामद हुए चोरी के लोहे के बारे में कारखाना इंस्पेक्टर चुनमुन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक ऑटो से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का लोहा बाहर जा रहा है जिसकी सूचना पर आरपीएफ के केके पांडे के नेतृत्व में सीआईबी की टीम टिकरापारा बस्ती समीप से उक्त ऑटो को घेर कर चोरी के लोहे को जप्त करने में सफलता तो मिली पर चालक के साथ लोहा माफिया भागने में सफल रहा। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि बरामद चोरी का लोहा रेलवे ट्रैक का बताया जाता है चोरी मामले को लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व भी आरपीएफ टीम ने मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र बेकापुर में छापेमारी करते हुए रेलवे का 5 प्लेट बरामद किया था जिसमें रामबाबू नामक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।आरपीएफ के इस कार्रवाई से लोहा चोर के बीच हड़कंप मचा हुआ है।