🟥 बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात किया। सांसद ने रेलमंत्री को बस्ती जनपद में संभावित विकास परियोजनाओं का मांग पत्र सौंपा तथा रेलवे द्वारा स्वीकृति हुए कई योजनाओं में प्रगति न होने से अवगत कराया। साथ ही बभनान स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव का मांग किया।

मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी ने केंद्रीय रेलमंत्री से मुलाकात करके अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र बस्ती के अन्तर्गत आने वाले बभनान रेलवे स्टेशन यात्री संख्या की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। बभनान रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी मेल, कृषक एक्सप्रेस का ठहराव कोरोना काल से पहले होता था, किंतु वर्तमान समय में नहीं हो रहा है। साथ ही अमरनाथ एक्सप्रेस, छपरा मथुरा एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर किए जाने का मांग किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को यह भी अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र बस्ती में रेल विकास से संबंधित मुण्डेरवा, बस्ती शुगर मिल के निकट रेलवे ओवर ब्रिज, बस्ती रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण, बस्ती से हरैया होते हुए अयोध्या तक नये रेल लाईन का सर्वे कार्य तथा रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक अतिथि गृह का निर्माण की परियोजनाएं विगत कुछ वर्षों से प्रस्तावित हैं। परंतु उपरोक्त कार्यों पर रेलवे द्वारा स्वीकृति देने के उपरान्त भी अब तक कोई प्रगति नही हुई हैं। जनहित को देखते हुये उपरोक्त कार्यो को अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाने का मांग किया। केंद्रीय रेलमंत्री ने सांसद हरीश द्विवेदी को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा संज्ञान में लाए गए विकास कार्यों को समीक्षा करके गति प्रदान करेंगे।