🟥संत कबीर नगर / मगहर।पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाईश के मौके पर गुरुवार को नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में शांति के साथ भव्य जलूस निकाला गया।इस दौरान या मोहम्मद के नारों की सदायें गूंजती रहीं।जलूस में नगर के हिन्दू,मुस्लिम सभी लोगों के अलावा विभिन्न मदरसों के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।नगर के विभिन्न स्थानों पर जलूस में शामिल लोगों के लिये चाय,पानी,मीठे आदि के स्टाल लगाये गये थे।जुलूस नगर का भृमण करता

 

 

 

हुआ पुनः वापस अपने स्थान पर आकर समाप्त हुआ।जहां मुल्क व विश्व मे शांति,अम्न के लिये दुयाएँ मांगी गयीं।
गौरतलब हो कि अरबी महीने रबीउल औव्वल की 12तारीख के दिन इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाईश( जन्मदिन) के रुप में मनाया जाता है।झ्सी क्रम में गुरुवार को मदरसा दारुलउलूम बरकातिया अहलेसुन्नत शेरपुर के कारी मोहम्मद अख्तर नसीम बरकाती व मदरसा दारुलओलूम बरकातिया अहलेसुन्नत सैयदुल उलूम के प्रबन्धक नूरुज्जमा के नेतृत्व में शेरपुर से भव्य जलूस निकाला गया।जिसमें नगर के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।यह जलूस मोहल्ला शेरपुर, तकिया बाजार,रानी बाजार,शाही जामा मस्जिद,काजीपुर चौराहा, कताई मिल चौराहा होते हुए पुनःउक्त मदरसों पर पहुंच कर समाप्त हुआ।जहां लोगों ने मुल्क सहित पूरे विश्व मे अमन शांति की दुआएं मांगी।इस दौरान लोगों में शीरनी(प्रसाद)बांटा गया।नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर चाय,पानी,मीठे आदि के स्टाल लगाये गये थे।जहा जलूस में शामिल हिन्दू,मुसलमान सभी लोगों को शीरनी और चाय पानी उपलब्ध कराया गया।पूरे जुलूस के दौरान सुरक्षा का जिम्मा चौकी इंचार्ज रजनीश राय अपने हमराही सिपाहियों के साथ निभाते रहे।नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के कोड़री,भरपुरवा आदि में भी जुलूस निकाले गये।
इस अवसर पर सीओ,चेयरमैन प्रतिनिधि नूरुज्जमा अंसारी,हाजी बदरे आलम अन्सारी, मास्टर जहीर अहमद,अवधेश सिंह,हाजी मौलवी शौकत अली,हाजी मोहम्मद अफजल,हाजी अफजल हुसैन, गयासुद्दीन खान,फैज खान फैजी,वसीम अनवर,त्रिलोकी बर्मा,सय्यद शमीम अहमद,सय्यद नफीसुल हसन,सिबतैन मुस्तफा,भोलू पासवान,फैजान मुस्तफा,अहमद आलम जेई,मेहदी हसन,सिराज खान,सुहेल अख्तर,अहमद अली,यूसुफ ठीकेदार,मकसूदूल हसन,कारी मोहम्मद हुसैन,नूरुज्जमा,परवेज कौसर,फैजान मुस्तफा,अबरार आलम,एबादुन्नबी,अब्दुल नबी,युसुफ ठेकेदार,शब्बीर अहमद,खलील खान,मुजीबुल्लाह,तस्लीम अंसारी,मुजीबुल्लाह अंसारी,मेराज अहमद,मुन्ना खान,मोहम्मद दिलशाद, अहमद खान,फखरे आलम,मज्जू ,बबलू खान,बाड़क कसाफ,हाफिज जमील अहमद आदि मौजूद रहे।