परिजनों में मचा कोहराम, मौत के कारणों का नहीं चला पता

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर । जमालपुर रेल कारखाना के डब्ल्यूआरएस वन में टेक्नीशियन 1 के पद पर कार्यरत रेलकर्मी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है। रेलकर्मी की आसामयिक मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर निवासी डोमन दास के पुत्र रेलकर्मी गुप्तेश्वर दास की घर में अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उनके परिजनों ने इलाज के लिए पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने रेलकर्मी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की पत्नी रीता देवी ने पुलिस को बताया कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी गुप्तेश्वर दास सुबह रेल कारखाना जाने की बात कह घर से निकले थे। परंतु कुछ ही देर में घर वापस लौट गए। बताया कि तबीयत सही नहीं लग रही है। जिसके बाद रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और एक शादीशुदा पुत्री को छोड़ गए हैं। ईस्ट कॉलोनी थाना के एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि रेलकर्मी गुप्तेश्वर दास की मौत किन कारणों से हुई है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगा।