✍️ विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
रविवार को उपनगर में तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया। बुलडोजर के साथ नगर पंचायत कर्मचारियों ने सड़को की पटरियों और नालियों के ऊपर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया। दोपहर दो बजे नगर पंचायत कार्यालय से उपजिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी जिला जीत सिंह, इंस्पेक्टर विजय सिंह, भारी संख्या में पुलिस बल, नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली और बुलडोजर को लेकर मेन मार्केट के जामुन चौराहा,स्टेट बैंक रोड, सेमरौना चौराहा, समेत पश्चिमी बाईपास रोड पर मौजूद नालियों के ऊपर लगे टीन शेड पक्की सीढ़ीयो को बुलडोजर से तोड़ दिया। सड़कों की पटरी के ऊपर रखे गए बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदारों के गिट्टी और बालू और अन्य दुकानों के सामान मौजूद होने पर एसडीएम के आदेश पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने 28 लोगों पर जुर्माना लगाया और मौके पर पच्चीस हजार रुपये की वसूली की। इस दौरान कस्बा चौकी इंज्चार्ज जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, मनीष सिंह, प्रेम चंद, अजय कुमार तिवारी, लिपिक रामविनोद शुक्ल अय्यूब खान, बृजेश शर्मा,, व नगर पंचायत कर्मचारी के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे। कई स्थानों पर दुकानदारों से नोक झोंक भी हुई।