भाजपा सुभासपा समर्थकों में हुई झड़प’ पुलिस ने कराया शांत*

✍️विनय कुमार गुप्ता
🟥रुद्रपुर देवरिया।
रुद्रपुर में निकाय चुनाव के दौरान सुबह 7 बजे से सांयकाल 6 बजे तक मतदाताओं ने उत्साह के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर के वक्त जामुन चौराहे पर अध्यक्ष पद के भाजपा सुभासपा के दो पक्षो के बीच में नोक झोंक हुई मौके पर पहुची पुलिस ने मामले को शांत कराया और हल्की लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ दिया। दोनों पक्ष सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आये। 16 वार्डो में सभासद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो गया। सुबह धीमी गति से शुरू हुआ मतदान बाद में तेज हुआ 11 बजे तक 22.2% तथा 1 बजे तक बढ़कर 41.13% तक पहुच गया, तीन बजे मतदान का प्रतिशत 51.93% फीसदी तक पहुच गया सांय पांच बजे प्रतिशत बढ़कर 59.49% फीसदी तक पहुचा। नए मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा सुबह जिला निर्वाचन एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, ने रुद्रपुर के डीएन इंटर कालेज,आदर्श जूनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र के बूथो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक बुजुर्ग महिला मतदाता से मतदान के बारे में पूछा और उनके मतदान की शुरुआत के के भी बारे में जानकारी ली जिलाधिकारी ने वोट डालने के बाद वापस लौट रहे लोगों की उंगलियों पर लगे स्याही को भी देखा और मतदान केंद्र पर एजेंटों से भी मतदान प्रक्रिया में समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एवं क्षेत्राधिकारी जिलाजीत,इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाचपेयी के साथ सभी बूथो पर भारी पुलिस बल के साथ ही पैरामिलेट्री फोर्स मौजूद रही।