🟥 अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करती है। इससे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए छात्र सक्षम हो जाते हैं।
उक्त बातें अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सावित्री देवी ने कहीं। उन्होंने कहा कि एन एस एस पर्यावरण, स्वास्थ्य व यातायात के प्रति लोगों को जागरूक कर समस्या से बचाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रागिनी राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन होने से छात्रों में स्वावलंबन की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर शिविर मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों ज्योति,शिखा,निधी,ब्यूटी, विमल, साजिद, अर्चिता,अमन, निलेश को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाग्यमानी देवी कन्या इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत यादव, कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र, डॉ अभय प्रताप सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ राजेश्वर मिश्र, डॉ अनुपम सिंह, डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ अंजू मिश्रा, रचना राव सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।