🔴वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

🔻रोहनिया/-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संबंधित कॉलेज जगतपुर पीजी कॉलेज वाराणसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का बुधवार यानी दूसरे दिवस का कार्यक्रम डॉक्टर चंद्रमणि पीयूष श्रीवास्तव और डॉक्टर स्वर्णिम घोष की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस उपलक्ष पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दुसरे दिन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ योग एवं नेचुरल थेरेपी शिक्षा केंद्र विभाग के डॉक्टर चंद्रमणि जी योग के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए इम्यूनिटी के स्ट्रांग होने की बात कही साथ ही कोविड से बचने के उपाय को बताया,आहार भी इम्यूनिटी का माध्यम है और साथ में स्वास्थ के लिए प्राणायाम पर भी विशेष प्रकाश डाला।दूसरी प्रवक्ता राजकीय पीजी कॉलेज जक्खिनी के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ स्वर्णिम घोष ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।उन्होंने महिला के वित्तीय प्रबंध पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं चीनी और चावल के डब्बे मैं पैसा न रखकर बैंक में जमा करें इस विषय पर विस्तार से ज्ञान वर्धन किया।इससे महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी।तीसरे वक्ता के रुप में पीयूष श्रीवास्तव जी ने कंप्यूटर के महत्त्व के विषय में विचार व्यक्त किया और गूगल के विषय में भी चर्चा करते हुए उनका उस्ताह वर्धन किया।कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व कार्यक्रम अधिकारी शंकर सिंह उपस्थित थे।नीलेश त्रिपाठी, आशीष जायसवाल,शान्ति शर्मा,निधि जायसवाल,आस्था गोस्वामी,आशुतोष गिरी,वैभव,प्रदीप गोड़,अंजनी कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।फोटो*