🔴देवरिया / राजा देवी महिला पी जी कॉलेज सल्लहपुर भटनी, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सात विषेश शिविर का समापन समारोह हुआ ।समापन समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक श्री उमाशंकर राय(बाबू जी) ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।सरस्वती वंदना अंजलि शर्मा तथा अंशिका शर्मा ने प्रस्तुत किया।इसके बाद स्वागत गीत विनीता कुशवाहा तथा रेनू कुशवाहा ने गाया।लक्ष्य गीत तन्नू सिंह ने प्रस्तुत किया।एकता गीत तम्मना खातून ,खुश्बू तिवारी एवं रानी यादव ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, लोक गीत के अलावा स्वंम सेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की।इस नाटक के माध्यम से महिलाओं को साक्षर एवं शिक्षित होने का संदेश दिया। भ्रूण हत्या न करने तथा न कराने पर बहुत ही सुन्दर और प्रेणादायक कविता स्वंम सेविका अनिता कुमारी ने सुनाया।कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेन्द्र यादव ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ अमित कुमार राय, डॉ नन्द किशोर तिवारी, डॉ पुनिता मिश्रा, श्री राजेश राव, श्रीमती संजू सिंह, श्री रितेश श्रीवास्तव सतीश तिवारी आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।