अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
ब्लाक सभागार में शुक्रवार को समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं,प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक कर सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री शास्त्री ने कहा कि विश्व के वैज्ञानिक टीका बनाने की अभी सोच रहे थे कि अपने देश के वैज्ञानिकों ने सबसे पहले टीका बना लिया और अन्य देश भारत की ओर टीके के लिए टकटकी लगाए है। कोरोना के खतरे से सावधान करते हुए
सभी लोगो से अपील किए कि आप सभी लोग स्वयं टीका लगवाए तथा दूसरे लोगो को टीका लगवाने के लिए जागरूक करे। कोरोना के चलते पूरा देश,प्रदेश पिछले मार्च से ही परेशान है।पहली लहर के बाद दूसरी लहर भी चली गई।तीसरी लहर आने की संभावना है।हम आप लोग यह संकल्प ले कि घर घर जाकर लोगो को जागरूक करें ताकि सभी लोग टीका अवश्य लगवा ले।तीन बातो
मास्क लगाए,18 बर्ष के ऊपर के सभी लोग टीका लगवा ले तथा दो गज की दूरी पर अमल करे तो कोरोना की तीसरी लहर फटकने नहीं पायेगी।दूसरी लहर से अधिक
मौतें हुई।आप लोग विपक्षी पार्टी के बहकावे में मत आवे।टीका अवश्य लगवाए।कार्यक्रम को विधायक संगीता यादव, पूर्व विधायक बेचनराम,जिला मंत्री सबल सिंह आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में मंत्री रमापति शास्त्री ने ब्लाक परिसर में पौधरोपण भी किया।उक्त अवसर पर एसडीएम अनुपम मिश्र,वीडियो राजकुमार,भाजपा के मंडल अध्यक्ष चंदन मिश्र,सुग्रीव तिवारी,मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन तथा वर्तमान के पति
जे पी गुप्ता,मानवेंद्र यादव,समरजित पासवान,राम दयागर निषाद,रामायण गुप्ता,साबिर अली,शिवाजी सिंह,रामसेवक निषाद,उमेश यादव आदि प्रधान तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।