🔴देवरिया

शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई , संयोजक जयशिव प्रताप चंद और साथी गण के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय से मिल कर पदोन्नति सूची जारी करने, जीआईएस कटौती बंद करने,अनुपस्थित शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही रोकने और वेतन कटौती न करने,मानव संपदा पोर्टल पर उपार्जित अवकाश अद्यतन करने, प्रतिकर अवकाश नियमानुसार बिना अड़चन के अनुमन्य करने ,31 से 34 प्रतिशत डी ए एरियर का बकाया भुगतान करने,नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन पूर्ण करा कर एरियर भुगतान अविलंब करने,समस्त देयकों का अविलंब भुगतान करने, एनपीएस कंट्रीब्यूशन एनपीएस खाते में क्रेडिट करने,कन्वर्जन कास्ट और फल की बकाया धनराशि mdm खाते में प्रेषित करने,गैर शैक्षणिक कार्यों से तत्काल मुक्त करने , डीबीटी और एमडीएम धनराशि की फीडिंग इत्यादि संसाधन केंद्रों पर उपस्थित संसाधन युक्त कर्मचारियों से कराए जाने तथा प्रदेश स्तर पर विभाग की छवि धूमिल करने वाले प्रकरण शिक्षक डायरी के मात्र अनुश्रवण न की निरीक्षण और कार्यवाही संस्तुति इत्यादि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई .संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में बीएसए महोदय से सकारात्मक रुख के सहयोग की अपेक्षा रखी जिस पर उन्होंने इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान शिक्षक साथी बृजानंद कुशवाहा ,प्रमोद कुशवाहा,सत्य प्रकाश त्रिपाठी ,ज्ञानेश यादव ,विवेक मिश्र,शशांक मिश्र, वागीश ,अशोक तिवारी, आशुतोष मिश्र ,बृजेश द्विवेदी,अभिषेक जायसवाल,आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।