🔴उमानाथ यादव

⭕-रायबरेली- एशियन सोसाइटी ऑफ हेल्थ, एजुकेशन ऐण्ड वेलफेयर, एशिया लॉन-रायबरेली के द्वारा आज दिनाँक 11/11/2023 को सादिक़ लॉन, निकट अली मियाँ कॉलोनी-रायबरेली में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

का जन्म दिवस) के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले के समस्त बोर्डों एवं माध्यमों के सरकारी एवं ग़ैर सरकारी विद्यालयों ने बड़ी संख्या में अपने कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथि अमील शम्सी, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण के पश्चात बच्चों एवं अभिभावकों से रूबरू होते हुए कहा ये नन्हे चराग़ पूरा मुल्क रौशन करेंगे।

हमारे शिक्षण संस्थान काँच के टुकड़ों को तराश कर हीरा बना कर देश के सामने प्रस्तुत करते हैं। देशप्रेम से ओतप्रोत ये बच्चे देश को आगे ले जाएंगे और हमारे मुल्क को जगतगुरु बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
◆निबन्ध प्रतियोगिता (हिन्दी/उर्दू) में

शैलेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार मौर्या एवं फ़ातिमा जी के द्वारा बेनज़ीर सिद्दीक़ी को प्रथम, इशान शर्मा को द्वितीय एवं हसन फ़ारूक़ को तृतीय घोषित किया गया।
◆ निबन्ध प्रतियोगिता (अन्ग्रेज़ी) में शेख़

ख़ुर्शीद जहाँ, रोहित चौधरी एवं रोज़ी अहमद के द्वारा नशरा फ़ातिमा दारुल अरक़म को प्रथम, प्रांजल सिंह को द्वितीय एवं अफ़ज़ल ख़ान को तृतीय घोषित किया गया।
◆ भाषण प्रतियोगिता (हिन्दी/उर्दू) में सूर्य प्रकाश गौतम, इरशाद सिद्दीक़ी एवं मोहम्मद इमरान के द्वारा मोहम्मद उस्मान को प्रथम, मोहम्मद अब्बास को द्वितीय को एवं मोहम्मद हमज़ा को तृतीय घोषित किया गया।
◆ भाषण प्रतियोगिता (अन्ग्रेज़ी) में सालहुद्दीन अन्सारी, इरशाद सिद्दीक़ी और सूर्य प्रकाश गौतम के द्वारा नशरा फ़ातिमा दारुल अरक़म को प्रथम, माहनूर ह्यूमन पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं शिवि चौधरी को तृतीय घोषित किया गया।
◆ स्लोगन प्रतियोगिता में ज़ुबिया परवीन, बिरजिस अन्जुम एवं विनीत श्रीवास्तव के द्वारा ख़दीजा एवं यशिका श्रीवास्तव को प्रथम, यसुफ़ को द्वितीय को एवं तृतीय इक़रा को घोषित किया गया।
◆ एकांकी प्रतियोगिता में जगलाल यादव, देवानन्द एवं खैरुन्निसा नक़वी के द्वारा को ह्यूमन पब्लिक स्कूल प्रथम एवं कंपोज़िट स्कूल सलेमपुर को द्वितीय घोषित किया गया।
◆ समूहगान प्रतियोगिता में जगलाल यादव, बिरजिस अन्जुम एवं मोहम्मद अयाज़ के द्वारा दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय लोधवामऊ को प्रथम ह्यूमन पब्लिक स्कूल को द्वितीय कंपोज़िट विद्यालय चक अहमदपुर को तृतीय घोषित किया गया।

मोहम्मद सैफ़ुद्दीन की ईश वन्दना के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। शोऐब हसन ख़ान ने प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मोहम्मद रमज़ान एवं सना आफ़रीन ने मंच संचालन किया। सलाहुद्दीन अंसारी, मोहम्मद नसीम, इरफ़ान ख़ान, अब्दुल मन्नान, ख़ुर्शीद अहमद, मोहम्मद अतहर ने

प्रतियोगिताओं के संचालन में सहयोग दिया। मुबीन अहमद, मोईनुल हक़, अब्दुल हलीम, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद किस्मत, क़ासिम हुनर के निर्देशन
आज के कार्यक्रम में शराफ़त अली, शैलेन्द्र सिंह, एजाज़ अहमद, मोहम्मद शकील, मतीन अहमद, मोहम्मद तक़ी, सईद अहमद, शब्बीर अहमद, तसव्वर अली, मोहम्मद मुअव्विज़ सबीह अहमद, इस्माईल ख़ान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।