प्रांजलि राज ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए जिला स्तर पर हासिल किया है गणित में फर्स्ट रैंक एवं विज्ञान में थर्ड रैंक

✍️डॉ शशि कांत सुमन

⭕मुंगेर।विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत श्रीरामानुजन के जयंति पर बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तारामंडल पटना द्वारा आयोजित “राज्य स्तरीय राष्ट्रीय

गणित दिवस” – 2023 के अवसर पर नेट्रोडम अकादमी मुंगेर क्लास 8-बी की छात्रा प्रांजलि राज को विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं सचिव लोकेश कुमार सिंह, अन्य अतिथियों के उपस्थिति में डाइरेक्टर अनंत कुमार, प्रो. एस. के. वर्मा

हाथों 5000 के नगद राशि, मेडम और प्रमाण-पत्र से पुराना सचिवालय पटना के सभागार में सम्मानित किया गया l प्रांजलि राज ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए श्रीरामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट 2023 में जिला स्तर पर फर्स्ट रैंक और सी. वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस – 2024 की प्रतियोगिता में थर्ड रैंक हासिल किया है l विदित है कि हंसपुरी हसनगंज घराना मुंगेर

की प्रतिभावान छात्रा प्रांजलि राज कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित हो मुंगेर का मान बढ़ाया है l इनकी उत्कृष्ट मेधावी उपलब्धि पर राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कैलाश प्रसाद यादव, मुंगेर क्षेत्रीय ग्रामीण बैेंक पूर्व अध्यक्ष रणजीत कुमार यादव, यादव छात्रावास के

महासचिव सह सामाज सेवी मनीष कुमार यादव, प्रो. (डॉ.) अभिलाषा कुमारी, नेट्रोडम अकादमी मुंगेर के शिक्षक – प्राचार्या सहित हंसपुरी घराना परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य शुभकामनायें दी है l