उमा नाथ यादव रायबरेलीजनपद रायबरेली के विकासखंड डलमऊ के सभागार में शनिवार को एक विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डलमऊ शिवराम रावत रहे और कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि जय चक्रवर्ती थे तथा कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायबरेली में तैनात उर्दू अनुवादक के पद पर तैनात रहे मोहम्मद शमसुद्दीन अजहर का शंभू मुखिया स्मृति सीमित की ओर से नागरिक अभिनंदन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम को मां वाणी वंदना प्रतापगढ़ से पधारी कवित्तरी प्रीति पांडे ने अपनी वाणी वंदना से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया तथा दूर दूर से आए कवियों ने अपना काव्य पाठ किया कार्यक्रम में कवि रामनारायण रमण रमाकांत यादव सौरभ शुक्ला नाज प्रतापगढ़ी रवि शंकर श्रीवास्तव उर्फ नर कंकाल बृजेश वर्मा जलाल मेकस भोपाल राम अवध उमराव अमेठी शिवशरण बंधु फतेहपुर सहित तमाम कवियों ने बारी बारी से अपना काव्य पाठ सुनाया एवं श्रोताओं को हास्य गीतों के व्यंग से लोगों को गुदगुदाया एवं खूब कस के हंसाय कर लोटपोट कर दिया तथा रात्रि 9:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक श्रोता गण टस से मस नहीं हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता राजेश चंद्रा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन लखनऊ के अधिवक्ता एवं सरेनी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संजीव शुक्ला कोटिया चित्रा ऊंचाहार से ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव ग्राम प्रधान राम अभिलाष यादव अधिवक्ता कमलेश कुमार यादव शिवराम यादव देवराज यादव वीरेंद्र यादव नीरज यादव जेपी यादव पवन सिंह सुंदरलाल मनमौजी आनंद प्रकाश त्रिवेदी प्रदीप श्रीवास्तव रत्नेश जयसवाल हरकेश यादव रामगोपाल वैसे राधेश्याम पाल सहित अन्य तमाम श्रोता गढ़ कार्यक्रम में उपस्थित थे