🔴देवरियास सलेमपुर

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित पात्रता परीक्षा 2022 में कुल 21 बच्चे सफल हो कर विकास क्षेत्र सलेमपुर,देवरिया का नाम रोशन किया है। जिसमें अकेले विद्यालय सोहनाग के शिप्पु सावंत,अभिजीत,अब्बी,प्रेमलता,नूर शमा,रंजीत,नंदनी, 7 बच्चे सम्मिलित हैं इसके अलावा विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों भगड़ा भवानी 2 विद्यालय मझवालिया no 4 से 1, महानपुर बुजुर्ग से 1, मुसैला बुजुर्ग से 1, अतरौली से 1 , अहिरौली लाला से 2 , इचौना बाजार से 1, प्यासी से 2 ,बंजारिया से 1मझौलीराज वार्ड 11 से 2 ,बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। के इस शानदार उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने खुशी जाहिर करते हुए अध्यापकों और छात्रों को धन्यवाद व बधाई दिया है। गौरतलब है की 24 अप्रैल को आयोजित इस परीक्षा में टीम बनाकर ए आर पी बिपिन दुबे के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसमे चंदन गुप्ता सहायक अध्यापक ने सहयोग किया।इसमें कक्षा 8 पास बच्चे सम्मिलित होते हैं और परीक्षा सफल होने के उपरांत अगले 4 साल तक प्रति प्रतिमा 1000 की दर से 48000 की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होती है खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर देवरिया के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों पर अधिक से अधिक फार्म भरवा कर बच्चों को प्रेरित करने हेतु अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कराने का निर्देश दिए थे। जिसमें अध्यापकों ने अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य को अंजाम दिया। ए आर पी विजय शंकर,उग्रसेन सिंह,दुर्गावती गुप्ता ,बृजेश गौड़, तथा विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दिया है।उच्च प्राथमिक विद्यालय स्टाफ
जयकिशन,धीरेंद्र दिवेदी,रवि प्रकाश,रविप्रताप ने सभी को बधाई दी।