🟥देवरिया

जैविक, प्राकृतिक कृषि फार्म कपुरिया,सागर मध्यप्रदेश पर राजीव दिक्षित जी को श्रद्धा व सम्मान के साथ किया गया याद।

आकाश चौरसिया ने कहा कि यह भी एक संयोग है कि श्रीमान राजीव दीक्षित जी का जन्म 30 नवम्बर 1967 को हुआ था, और स्वर्गवास भी 30 नवम्बर 2010 को हुआ।
उन्होंने कहा कि युग पुरुष, अमर बलिदानी ,स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता ,श्रद्धेय भाई राजीव दीक्षित की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए देश के किसानों नोजवानो और भाई बहनों से आग्रह करता हूँ ,

भाई राजीव दीक्षित जी के विचारों को जीवन में उतारे और भारत को वैदिक भारत, समृद्ध भारत, सुखी भारत, स्वस्थ भारत, संपन्न भारत और वैभवशाली भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । भारत के लोगो को भारतीयता का बोध करने वाले भाई राजीव दीक्षित जी अपने जीवन का पल पल स्वदेशी और स्वावलम्बन के लिये समर्पित करते हुए भारत के नोजवानों के कंधों पर ज़िम्मेदारी डाल कर गये।

बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों व सम्भ्रांत जनों ने राजीव दीक्षित जी के सपनों को साकार करने का ब्रत लिया।

✍️रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद