वाराणसी रोहनिया/-राजातालाब पुलिस ने शनिवार को भवानीपुर तिराहा से एक 21 वर्षीय युवक को चोरी के बाइक के साथ किया गिरप्तार मुकदमा दर्ज करते हुए भेजा जेल।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दौलतपुर पाण्डेयपुर वाराणसी निवासी अविनाश पटेल 21 जून 2021 को एक शादी में शरीक होने मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहदीगंज गाँव आया हुआ था उसी दरमियान रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन बड़ापुर निवासी श्याम बाबू पटेल ने मास्टर चाभी लगाकर सुपर स्प्लेंडर बाइक को लेकर भाग गया था।शादी कार्यक्रम में शरीक होने के बाद जब अविनाश घर जाने के लिए बाइक लेने गया तो उसका बाइक वहाँ नही था काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया था जिसके क्रम में शनिवार को उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी जक्खिनी संदिग्ध ब्यक्तियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान भवानीपुर तिराहा पर शुरू था कि इसी बीच श्याम बाबू पटेल बाइक के साथ उधर से जा रहा था पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया गाडी से सम्बंधित कागजात माँगने पर वह नही दिखा पाया जाँच पड़ताल के दौरान गाडी चोरी की पाई गयी।राजतालाब पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।उक्त मामले की विवेचना उप निरीक्षक उमेश कुमार राय चौकी प्रभारी मातलदेई द्वारा की जा रही है।गिरप्तारी टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी जक्खिनी,हेड कांस्टेबल बृजभान,कांस्टेबल महेन्द्र पटेल व राजेश राणा रहे।फोटो*