🟥वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान
🔻रोहनिया-राजातालाब तहसील तहसील पर बुधवार को दोपहर में तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब उदयभान सिंह तथा विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सिंह सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व संचालन महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह व धन्यवाद ज्ञापन रामजी सिंह पटेल तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर तथा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके दौरान अधिवक्ताओं ने बुरा न मानो होली है कहते हुए एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए गले लगाकर होली की बधाई दी।कार्यक्रम में आयोजित कवि सम्मेलन में प्रियंका सिंह, सुषमा मिश्रा, डॉक्टर धर्म प्रकाश मिश्र ,डॉ नागेश शांडिल्य,नरसिंह साहसी आदि कवियों द्वारा हास्य रचनाएं प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने भांग तथा ठंढई का आनंद लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामजी सिंह पटेल अध्यक्ष,धीरेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, छेदी लाल यादव, बच्चा लाल यादव, दिनेश कुमार शर्मा, भूपेंद्र कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह ,नंद किशोर पटेल ,पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश दुबे, अखिलेश कुमार मिश्रा, प्रेम सागर पाठक ,अधिवक्ता रमेश कुमार, शशि भूषण मिश्रा, राकेश राजभर,आनंद पटेल,अमित प्रताप सिंह,जैलेंद्र राय सहित तहसील के सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।