🔴वाराणसी
रोहनिया – राजातालाब तहसील पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने लोगों का फरियाद सुना। संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद चकरोड नाली खड़ंजा संबंधी कुल 138 शिकायत पत्र पड़े जिसमें से सिर्फ 5 शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि भूमि पैमाइश व नापी कराए जाने के बाद अगर कोई भी दबंग ब्यक्ति मेड़बंदी का पत्थर या निशान उखाड़ कर फेंक देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का लेखपालों को निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में मिले शिकायत पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर में सभी शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए।
इस दौरान तहसील के सभी कर्मचारी के साथ साथ संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।