मामला सफाई जमादार को गाली गलौज व सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। नगर परिषद के सफाई जमीदार धर्मदेव राम के साथ ड्यूटी के दौरान साफ सफाई कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए गाली गलौज एवं अपशब्द कहने के मामले को लेकर जमालपुर थाने में राजद नगर अध्यक्ष मंटू यादव पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर पुलिस ने उनके घर पर दस्तक देते हुए जांच शुरू कर दिया। सोमवार सुबह आदर्श थाना के एएसआई कपिल देव दल बल के साथ नगर अध्यक्ष मंटू यादव के घर दरियापुर पहुंचे। जहां अनुसंधान के क्रम में आसपास के लोगों से पूछताछ किए। घर के बाहर पुलिस की गाड़ी देख राजद नगर अध्यक्ष थोड़े देर के लिए सहम गए। पुलिस को इशारा कर अपने घर के चाय- पानी ठंडा पीने के लिए लगातार अनुरोध कर रहे थे, पर अनुसंधानकर्ता नगर अध्यक्ष का एक नहीं सुनी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सफाई जमीदार धर्मदेव राम से पूछताछ करने के बाद मंटू यादव से भी घटना को लेकर जानकारी लिए। इसके बाद पुलिस आसपास के लोगों से भी घटना को लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस वापस चली गई। विदित हो कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला ने आदर्श थाना जमालपुर में कांड संख्या 117 /22 राजद नगरध्यक्ष मंटू यादव पर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने एवं दलित जमादार पर गाली गलौज धमकी देने को लेकर पिछले 6 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।