🟥रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा गोवर्धन – मथुरा जनपद के तहसील गोवर्धन स्थित गांव अड़ींग के राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज की छत गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए जिसमें एक मजदूर के गंभीर चोटें आई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज अड़ींग के जीर्णोद्धार के लिए 80 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी जिसके चलते पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज अडींग के जीर्णोद्धार का कार्य ठेकेदार राजकुमार को जेई राहुल शर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया इसी के चलते दिनांक 3-10- 2022 को कुछ मजदूर विद्यालय की छत पर व कुछ उसी छत के नीचे कार्य कर रहे थे कार्य करते समय जर्जर छत भरवा कर नीचे आ गिरी और छत गिरने से रामू पुत्र चनौरी निवासी अड़ींग सावो पुत्र मोहन निवास अड़ींग व दरोगा जी निवासी मंडी चौराहा मथुरा के चोटेआयी हैं जिसमें बताया जा रहा है कि दरोगा के गंभीर चोटें आई हैं जिसको उपचार के लिए मथुरा भर्ती कराया गया है वाकी दो चोटिल लोगों को तत्काल उपचार हेतु गांव में भर्ती कराया गया है सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी अडींग अमित यादव भी मौके पर पहुंच गये छत गिरने की घटना के बारे में दूरभाष पर ठेकेदार राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने घटनास्थल पर ना होना बताया वही राहुल शर्मा जेई से दूरभाष पर कोई संपर्क नहीं हो सका जब इसके बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और विद्यालय की छत पूर्व से ही जर्जर थी अब सवाल यह उठता है कि जब विद्यालय की छत पूर्व से ही जर्जर नहीं होती तो उनका जीर्णोद्धार का कार्य ही क्यों कराया जाता फिर जेई और ठेकेदारों ने मजदूरों को सही तरीके से कार्य करने के लिए क्यों नहीं बताया जिससे किसी को चोट ना लग सके।