🔴देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत आज दिनांक 28.06.2022 को रामलक्षन चौराहे पर ओटीएस कैम्प लगाया गया,, जिसमे 43 उपभोक्ताओ ने अपना बिजली बिल जमा कराया, जिससे 4.5 लाख रुपए की राजस्व वसूली हुई। अवर अभियंता राजा कुमार प्रसाद ने बताया घरेलू वाणिज्यिक तथा निजी नलकूप के बिजली बिल में 100% ब्याज माफी की योजना उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है,, एक लाख से नीचे की बकायेदार अधिकतम 6 किस्तो में तथा एक लाख से अधिक के बकायेदार अधिकतम 12 किस्तो में अपना बकाया बिल भुगतान कर छूट का लाभ उठा सकते हैं।योजना की अंतिम तिथि 30.06.2022 हैं,, मौके पर रनिहवा उपकेंद्र के टीजी 2 जयनाथ मौर्या तथा समस्त संविदाकर्मी तथा मीटर रीडर आलोक व सुरज उपस्थित रहें।