🔴मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा ब्लाक के रतसिया कोठी स्थित श्रीबब्बन सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर 31 मार्च को अवकाश प्राप्त किए प्रधानाचार्य सुदामा सिंह को विदाई दी गई।वहीं अशोक त्यागी ने नए प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण कर लिया।इस मौके पर विद्यालय द्वारा जिले के दो मंत्रियों सहित पांच नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित किया गया।वहीं एमएलसी प्रत्याशी डॉ रतन पाल सिंह को भी सम्मानित करते हुए उन्हें जिताने का आह्वान किया गया।संस्था के कुलमुख्य डॉक्टर तेजप्रताप सिंह ने अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य के कार्यों की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।वहीं उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री व विधायक सरकार के अति महत्वपूर्ण कड़ी हैं।इन माननीयों के सहयोग से पूरे जिले में विकास की धारा तेज होगी।पथरदेवा के विधायक व प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश की जनता ने लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है।जनता की कर्ज को विकास के रूप में चुकाया जाएगा।सलेमपुर की विधायिका व राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि क्षेत्र सहित आधी आबादी वाली महिलाओं के कल्याण के लिए हर सम्भव कोशिश करूंगी।देवरिया के विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया को एक मॉडल विधानसभा का रूप दिया जाएगा।भाटपार रानी के विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि जनता ने मुझे जो प्यार व आशीर्वाद दिया है, उसे बेकार नहीं जाने दूंगा।क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता है।पूर्व मंत्री व रुद्रपुर के विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार जनहितकारी कार्यों को लगातार कर रही है।बरहज के विधायक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि जनपद के सभी विधानसभाओं में विकास की गति तेज होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा गोरखपुर मण्डल के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले की सातों सीटों पर भाजपा विधायकों की जीत सरकार की नीतियों व जनता की जीत है।भाजपा नेता भानू प्रताप सिंह व प्रबन्धक चन्द्रप्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।यहां मुख्य रूप से हाता के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गौतम, रामदेव सिंह,दिग्विजय सिंह,शिवनारायण यादव,विनोद गुप्ता,जगतनारायण सिंह,अकरम अंसारी सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।