अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर/ ब्रह्मपुर
यू पी एस  एस गेंहू क्रय केंद्र नई बाजार की किसानों की शिकायत मिल रही थी कि यहां किसानों का गेंहू नही खरीद कर बिचौलियों का गेंहू खरीद होती है।उसी शिकायत के आधार पर शनिवार को उपजिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम कुमार मिश्र,तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता,नायब तहसीलदार अलका सिंह द्वारा मार्केटिंग इंस्पेक्टर भारत को साथ लेकर पुलिस फोर्स के साथ यूपी एस एस गेंहू क्रय केंद्र नई बाजार में छापा मारा गया 350 कुंतल के लगभग (400 बोरे में भरा)गेंहू पाया गया। एस डी एम श्री मिश्र द्वारा केंद्र प्रभारी जितेंद्र से जब खरीद का अभिलेख मांगा गया तो यहां स्टॉक रजिस्टर,बोरा रिकार्ड,क्रय पंजीकरण सहित वह कोई अभिलेख नही दिखा सका न ही मौके पर कोई किसान मिला।एस डी एम श्री मिश्र ने बताया कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर भारत को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जायेगा।इसके पहले इस क्रय केंद्र पर 9886 कुंतल गेंहू खरीद हो चुकी है।मार्केटिंग इंस्पेक्टर भारत ने बताया कि केंद्र प्रभारी ने रविवार को अभिलेख देने के लिए समय लिए है।इसकी रिपोर्ट मैंने एस डी एम महोदय को कर दी है।