लायंस क्लब की ओर से आयोजित की मेगा रक्तदान शिविर

25 ने लोगों ने किया स्वेच्छिक रक्तदान

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। शनिवार को लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 25 डोनरो ने रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन जमालपुर रेल कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक एस विजय और जमालपुर रेलवे हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जे.के.प्रसाद ने किया। डॉ जे.के. प्रसाद ने कहा कि रक्तदान हर स्वस्थ इंसान को समय-समय पर करना चाहिए। इससे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है वजन नियंत्रित रहता है और दिल की बीमारी भी कम होती है। मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक एस विजय ने प्रोत्साहन देते हुए कहा कि रक्तदान करना एक नेक कार्य है और हर स्वस्थ रेलवे कर्मचारी को यह करना चाहिए । इसके लिए कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश लेने में मदद मुख्य कारखाना प्रबंधक द्वारा दी जाएगी और उन्होंने लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श को ऐसे नेक कार्य को करने के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे कार्य होते रहे इसके लिए शुभकामनाएं दी। रक्तदान की सारी प्रक्रिया सदर हॉस्पिटल मुंगेर के रक्त केंद्र के प्रभारी डॉ मो फैजुददीन, नर्स सुधा वाला और उनकी टीम ने किया। इस मौक़े पर क्लब के सचिव डॉ सुमन रज़ा, कोषाध्यक्ष मनोज एंड्रियास और आर्किटेक्ट गीतेश अंचल ने रक्तदान की पहल कर के बाक़ी रक्तदाताओं में जोश और हिम्मत का माहौल बनाया। इस कार्य को सफल बनाने में क्लब के ज़ोनल अध्यक्ष उमेश सिंह, अध्यक्ष डॉ निरोज सिन्हा, रतन घोष, बलबिंदर सिंह अहलूवालिया ,राजेश सिंह,शिव लाल रजक,हिमांशु शेखर,बाबू चौधरी,जुदा शांड,विनीता जी, हेमंत कुमार और अन्य सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा।