अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्टअमावां (रायबरेली)सदर तहसील सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कोटेदारों की बैठक सम्पन्न हुई।इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जीत लाल सैनी ने किया।बैठक में एसडीएम सदर द्वारा मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस की जानकारी दी गई।एसडीएम सदर श्री सैनी ने बताया नवम्बर माह के 7,13,21,व 27 तारीख को अभियान के तहत गांवो में छुटे मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किये जायेंगे।इस बैठक में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार ने कोटेदारों को अपात्रों के नाम पृथक करने व ईमानदारी से राशन वितरण को निर्देश दिया ।पूर्ति निरीक्षक सदर अमित चतुर्वेदी ने कहा कि आप सब दीपावली से पूर्व ही राशन वितरण करना सुनिश्चित करे ।जिससे गरीबो की दीपावली बेहतर ढंग से हो पाए।इस बैठक में सताव,हरचंदपुर, राही व अमावां ब्लॉक के कोटेदारों सहित पूर्ति निरीक्षक अमित चतुर्वेदी पूर्ति लिपिक विपुल कुमार दिनेश कुमार गुप्ता, संजीत कुमार, आरपी सिंह, सुनील साहू, राज बहादुर मौर्य ,मतीन खा ,सज्जन लाल, राहुल सिंह, संदीप सोनकर, गोपी,अभय,राकेश जायसवालआदि मौजूद रहे।