जमालपुर रेल कारखाना डयूटी करने जा रहे थे रेलकर्मी

5 लाख रुपये रंगदारी की थी अपराधियों ने मांग

रंगदारी को लेकर पूर्व में भी की थी घर पर गोलीबारी

✍️डॉ शशि कांत सुमन
🔴मुंगेर । मुंगेर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है कि अपराधी दूसरी हत्या की घटनाओं को अंजाम दे देते है। एक के बाद एक लगातार हो रही हत्या से मुंगेरवासियों में दहशत व्यप्त है। सोमवार की अहले सुबह मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के सफियासराय ओपी क्षेत्र स्थित नवघरिया टोला, गौरीपुर गांव के पास जमालपुर रेल कारखाना ड्यूटी जा रहे रेलकर्मी बमबम तांती को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया । रेलकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। हत्या का कारण रंगदारी नहीं देने की बात सामने आ रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बताया जाता है कि बमबम तांती रेल इंजन कारखाना के डब्ल्यूआरएस-टू शॉप में आफिस सुपरिटेंडेंट (ओएस) के पद पर कार्यरत थे। हर दिन की तरह बमबम ड्यूटी के लिए घर से साइकिल से निकले थे। थोड़ी देर बाद ही सूचना मिली की रास्ते में 5 अपराधियों ने मिलकर रेलकर्मी तांती की गोली मार कर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि स्थानीय अपराधी ने रेलकर्मी से 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने रेलकर्मी घर पर गोलीबारी की भी घटना को अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ओपी प्रभारी ने बताया कि रेलकर्मी की हत्या का कारण पता तो नहीं चला है,पर पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है।पहला ये कि कुछ माह पहले रेलकर्मी से अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी। लोगों ने बमबम की पत्नी को लेकर भी पुलिस जानकारी दी है। रेलकर्मी को तीन से चार गोली मारी गई है। घटना को लेकर रेलकर्मी के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण में दहशत है। कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।