🔴वाराणसी– ब्लॉक संसाधन केंद्र चोलापुर के प्रांगण में तथा समस्त विद्यालयों पर योग महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन प्रातः 7:00 से 8:00 के मध्य किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र चोलापुर पर आयोजित विशेष योग प्रशिक्षण सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार राय के निर्देशन व योग प्रशिक्षक तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रेम चौधरी की उपस्थिति में 107 शिक्षकों ने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी विद्यालयों में अध्यापकों, अभिभावकों एवं बच्चों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश देना है। दिनांक 23 मई से 27 मई तक विकास क्षेत्र चोलापुर के प्रत्येक विद्यालय में प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके नोडल संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे।योग शिविर सभी लोगों के लिए खुले रहेंगे एवं विद्यालय में पंजीकरण कराकर कोई भी योग सीख सकता है। पंजीकरण कराने एवं शिविर में योग प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। योग प्रशिक्षण के दौरान लेखाकार पंकज मिश्रा,कार्यालय सहायक बंधु प्रकाश चौबे, एआरपी भारतीश कुमार मिश्रा,नितेश कुमार यादव,नोडल शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश तथा शिक्षकों में लालजी राम,दयाराम, विनोद कुमार,दिनेश कुमार,रीनू मौर्या,वंदना मौर्य,वंदना सिंह,कुसुम लता आदि उपस्थित रहे।