✍️अभिनाष जायसवाल धनघटा

🔴संत कबीर नगर / पौली ब्लॉक क्षेत्र के भोतहा में बुधवार को सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार का चयन के लिए आयोजित की गई गाँव की खुली बैठक में योगेन्द्र निषाद को निर्विरोध कोटेदार चयन किया गया। ग्राम प्रधान सुभावती देवी की अध्यक्षता में आयोजित गाँव की बैठक में पंचायत एडीओ गजानन पाल ग्राम पंचायत में खुली बैठक में प्रस्तावित प्रस्ताव को जनता को सुनाया। जिसमें सभी लोगों ने निर्विरोध सर्वसम्मति से योगेन्द्र निषाद को ग्राम पंचायत का कोटेदार के पद पर चयन किया ।
मालूम हो कि तीन माह पहले ग्रामीणों के शिकायत पर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता मिलने पर कोटेदार रामकेवल के नाम नामित कोटे बर्खास्त कर दिया गया । और कोटे को बछई पुर गाँव मे अटैच कर दिया गया। ग्रामीणों को काफी दूरी तय करके राशन लेने जाना पड़ता था। उपजिलाधिकारी धनघटा के आदेश पर एडीओ पंचायत गजानन पाल ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में प्रस्ताव प्रस्तावित कर ग्रामीणों के सर्व सम्मति के आधार पर निर्विरोध योगेंद्र प्रसाद निषाद को कोटेदार बनाने की प्रक्रिया पूरी की। इस मौके पर सचिव अमरीष पटेल, रामाज्ञा निषाद, इंद्रेश निषाद, अजय निषाद, हरिराम, राम सुरेश, उमेश , इंद्रावती देवी, सोनमती, जयंतिया, कमलावती, राधेश्याम, हरकिशन, रिंकू सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।