🔻रायबरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ का रायबरेली में कल शुक्रवार को एक दिवसीय दौरा है। उन्नाव से चलकर भाजपा की जन विश्वास यात्रा रायबरेली में सम्पन्न होगी। यहां के आईटीआई स्पोर्ट्स ग्राऊंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।सभा स्थल पर ही हेलीपैड बनाया गया है जहां मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से लैंड करेंगे।सभास्थल पर विशाल मंच बनाया गया है जहां से सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर डीएम और एसपी ने भी सभास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया है।ज़िलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की तैयारियां अंतिम दौर में है और सुरक्षा के कड़े

इंतज़ाम किये गए हैं।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आई हुई भीड़ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जाएगा।भाजपा नेताओ का दावा है कि इस रैली में एक लाख से ज़्यादा की भीड़ आएगी।