🟠प्रयागस्थ मैथिलवृन्द द्वारा प्रयागराज के स्थानीय *प्रयाग संगीत समिति* के सभागार में हर्षोल्लाश एवं धूम- धाम से विद्यापति स्मृति-पर्व समारोह मनाया गया l यह आयोजन संस्था *मिथिला सांस्कृतिक संगम* प्रयागराज के वार्षिकोत्सव के सुअवसर पर 24 दिसंबर को प्रयाग संगीत समिति,सिविल लाइन के सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l

इसमें मिथिलाक्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा लोक संगीत एवं लोकनृत्य का मंच प्रस्तुति और अभिनय किया गया l

कार्यक्रम के साहित्यिक सत्र में *”मैथिली: भाषा आ लिपि “* पर चर्चा किया गया l सांस्कृतिक सत्र का शुभारंभ कवि कोकिल विद्यापति के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुआ तथा अथितियों का स्वागत डॉ ब्रजेश मिश्रा ने किया l संस्था का पत्रिका *प्रवासी और स्मारिका* का विमोचन किया गया, जिसका सम्पादन क्रमशः श्री संजीव मिश्र और श्री सुधीर चंद्र मिश्र द्वारा किया गया है ।

संस्था के सचिव डॉ धर्म नाथ झा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि संस्था के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार झा ने मिथिला के संस्कार और संस्कृति को प्रयागराज में भी संरक्षित और सुरक्षित रखने का आह्वान किया l इस अवसर पर मुख्य अथिति श्री युगल किशोर तिवारी, DIG Fire Service, ने अपने उद्बोधन में मैथिलवृन्द

द्वारा मिथिला के लोक संस्कृति और व्यवहार को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपना अनुभव साझा किया l समारोह के सभाध्यक्ष श्री सुधांशु तिवारी, संयुक्त आयुक्त, उद्योग उप्र, ने उपस्थित मैथिलजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक प्राचीन संस्कृति है और माँ जानकी से जुड़ा हुआ है l इसलिए इसका प्रचार प्रसार विस्तृत स्तर पर होना चाहिए l

कार्यक्रम के अन्त में श्री विभूति मिश्र द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया l श्री नारायण झाजी के सहयोग से श्री सुधीर चंद्र मिश्र ने मंच संचालन किया l

इस अवसर पर श्री भागीरथ मिश्र, श्री गंगा प्रसाद ठाकुर, श्री मोहन झा,श्री सरोज कुमार झा, श्री आनंद मिश्र, श्री ओम प्रकाश झा,श्री विजय चौधरी, श्री एस के झा, श्री गंगेश्वर ठाकुर, श्री विश्व नाथ मिश्र, काली कान्त झा, ई० कृष्ण मोहन झा आदि उपस्थित रहे यह जानकारी दुकानजी ने दिया